3 अप्रैल को विभिन्न संसदीय समितियों की बैठकें आयोजित, मंत्रालयों द्वारा प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं पर प्रस्तुतियाँ दी गईं
नई दिल्ली, 3 अप्रैल 2025:
संसद की विभिन्न स्थायी समितियों की बैठकें आज आयोजित की गईं, जिनमें आवास एवं शहरी कार्य, कोयला, खान और इस्पात, तथा ऊर्जा से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। समितियों के समक्ष संबंधित मंत्रालयों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गईं और मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। प्रस्तुत की गई जानकारी इस प्रकार है:
आवास और शहरी कार्य पर संसदीय समिति की बैठक
समिति का विषय: ‘अटल मिशन फॉर रीजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (AMRUT)’
मंत्रालय की प्रस्तुति: आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने समिति को AMRUT योजना की प्रगति, कार्यान्वयन, और प्रमुख उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस योजना के अंतर्गत शहरी बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण, जल आपूर्ति, सीवरेज, हरित क्षेत्र और शहरी परिवहन से संबंधित पहलों पर चर्चा हुई।
कोयला, खान और इस्पात पर संसदीय समिति की बैठक

समिति का विषय: ‘इस्पात सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSUs) की ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड परियोजनाओं की स्थिति’
मंत्रालय की गवाही: इस्पात मंत्रालय के अधिकारियों ने समिति को मौखिक साक्ष्य के माध्यम से बताया कि वर्तमान में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड परियोजनाओं की क्या स्थिति है, उनकी प्रगति, चुनौतियाँ तथा भविष्य की योजनाएँ क्या हैं। समिति ने परियोजनाओं की समयसीमा और निवेश की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया।
ऊर्जा पर संसदीय समिति की बैठक
समिति का विषय: ‘देश में सौर ऊर्जा परियोजनाओं का प्रदर्शन मूल्यांकन’
प्रस्तुति देने वाले निकाय: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI)
इन प्रतिनिधियों ने समिति को देशभर में संचालित सौर ऊर्जा परियोजनाओं की कार्यक्षमता, उत्पादन, लागत, और तकनीकी प्रगति के बारे में जानकारी दी। साथ ही, नीतिगत चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई।