दमन में IAS अधिकारी ने की तीन पेन चोरी की शिकायत, नाबालिग पर लगा आरोप
केंद्र शासित प्रदेश दमन के नानी दमन पुलिस स्टेशन में एक अनोखी चोरी की शिकायत दर्ज हुई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। यह शिकायत किसी आम व्यक्ति ने नहीं, बल्कि वर्ष 2010 बैच के एक IAS अधिकारी अजय गुप्ता ने दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके सरकारी आवास से तीन पार्कर पेन चोरी हो गए हैं, और इसके लिए उन्होंने एक नाबालिग बच्चे को जिम्मेदार ठहराया है।
अधिकारी की मेज से हुई पेन चोरी
सूत्रों के अनुसार, यह बताया गया है कि घटना के समय कुछ बच्चे अधिकारी अजय गुप्ता के बंगले के पास खेल रहे थे। इसी दौरान एक नाबालिग बच्चे की नजर उनकी मेज पर रखे तीन महंगे पार्कर पेन पर पड़ी, जिन्हें कथित रूप से बच्चों ने चुरा लिया। इस पर IAS अधिकारी ने नानी दमन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।

दबाव में पुलिस ने की गिरफ्तारी
शिकायत के बाद पुलिस भी असमंजस में पड़ गई। हालांकि, अधिकारी के दबाव के चलते पुलिस ने नाबालिग के भविष्य की चिंता किए बिना भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ए) और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर बच्चे को हिरासत में ले लिया।