अर्जेंटीना में चल रहे ISSF वर्ल्ड कप 2025 में भारत की युवा निशानेबाज़ सिफ्ट कौर समरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। 23 वर्षीय ओलंपियन ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशंस स्पर्धा में 458.6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में सिफ्ट ने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ निशाना साधते हुए कड़े मुकाबले में बाज़ी मारी। इस स्वर्ण जीत के साथ उन्होंने अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल भी हासिल किया।
इस स्पर्धा में जर्मनी की अनिता मंगोल्ड ने 455.3 अंकों के साथ रजत पदक जीता, वहीं कज़ाखस्तान की एरिना अल्तुखोवा ने 445.9 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
क्वालिफिकेशन राउंड में भी सिफ्ट ने 590-35X स्कोर के साथ टॉप किया था। प्रारंभिक चरण में, घुटने के बल और प्रोन पोजीशन में वह आठवें स्थान पर थीं, लेकिन स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में प्रथम स्थान सुनिश्चित किया।
सिफ्ट कौर समरा की इस जीत ने न केवल भारत को गर्वित किया है, बल्कि पेरिस ओलंपिक से पहले उनके आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई दी है।